रायपुर। RAIPUR CRIME : राजधानी में नशे के खिलाफ बडी कार्रवाई करते हुए एम.डी. ड्रग्स के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 5 ग्राम नशीला MDMA पाउडर बरामद किया है। रायपुर एएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने पुरे मामले का खुलासा करते हुए इसकी जानकारी दी। पुलिस ने राजेन्द्र नगर निवासी आरोपी का नाम जय राजपाल को गिरफ्तार कर नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
राजधानी में चल रहे नशीली कारोबार में पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। साइबर की नारकोटिक्स विंग को सूचना मिल रही थी कि शहर के कई युवक युवतियां पवन विहार इलाके में देर रात देखे जा रहे है। जिसके बाद पुलिस की टीम ने पतासाजी की तो उसमें खुलासा हुआ कि आरोपी तस्कर से नशे का सामान लेने देर रात यहां आते है। मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए संज्ञान में लिया। पुलिस ने आरोपी जय राजपाल को दोपहिया वाहन से जाते हुए पकडा और थाने ले जाकर तलाशी ली, तो उसमें 5 ग्राम नशीला MDMA पाउडर मिला। आरोपी ने पुछताछ में बताया कि आरोपी उत्तम नगर दिल्ली निवासी अपने साथी आकाश भारद्वाज से लेकर रायपुर आता है और मोटी रकम पर यहां लोगों को सप्लाई करता था। शनिवार को वीआईपी रोड और विधानसभा स्थित क्लबो में होने वाली पार्टी और आफ्टर पार्टी में जाता है वहां इसके डायरेक्टर ग्राहक है और क्लब संचालकों के कहने पर उनके ग्राहको को सप्लाई करता है। पुलिस जल्द ही क्लबो और उनके संचालको के नामो का खुलासा कर उन पर भी कार्रवाई करेंगी।
पुलिस के मुताबिक आरोपी आकाश भारद्वाज पूर्व में भी ड्रग्स सप्लाई के मामलो में रायपुर के थाना खम्हारडीह और बिलासपुर के कई थानो से सजा काट चुका है। आरोपी आकाश भारद्वाज इस मामले में फरार है, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।