रायपुर। RAIPUR CRIME : राजधानी में ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। दिल्ली में बैठे साइबर ठगों ने रायपुर के कारोबारी को 77 लाख रुपए से ज्यादा की चपत लगा दी है। आरोपियों के कहने पर कारोबारी ने “फोन पे” से उनको पैसा ट्रांसफर किया और जब पैसा विड्राल करने का प्रयास किया, तो उसे अपने साथ ठगी का अहसास हुआ। विधानसभा निवासी कारोबारी अतुल बंसल ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की। कारोबारी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरु कर दी है।
पुलिस ने बताया, कि कारोबारी ने प्राथमिक पूछताछ में तीन माह से संपर्क में रखने और फोन पे के माध्यम से आरोपियों को पैसा देने की बात स्वीकारी है। कारोबारी ने इतनी बड़ी राशि इनवेस्ट करने से पहले आरोपियों का कार्यालय तक नहीं देखा। कारोबारी आरोपियों से फोन पर बात करता है और उनके बताए अनुसार पैसों को ट्रांसफर करता था। बता दें शेयर मार्केट में पैसा इनवेस्ट करने के नाम पर ठगी दिल्ली, चेन्नई और बेंगलुरु के ठग कर रहे है। ये आरोप सोशल मीडिया के माध्यम से अपना जाल बुनते है।