संतोष नाग/नारायणपुर। CG NEWS : आज छोटेडोंगर बड़गांव में लघु वनोपज गोदाम में माड़ बचाओ अधिकार मंच के नेतृत्व में आज जतिन दास सहादत दिवस आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 105 गांव के ग्रामीण शामिल हुए है। इस कार्यक्रम में लगभग 7,000 के आसपास ग्रामिण लामबंद होकर पहुंचे। ग्रामीण भारी बारिश में भी नदी, नाला, खेत-खलिहान पार कर जान जोखिम में डालकर कर दूर-दूर से पहुंचे।
जतिन दास एक स्वतंत्रता सेनानी थे जो जेल में अपने अधिकार के लिए लडे़ और 66 दिन भुखहडताल किये थे. इसी सेनानी के सहादत दिवस के रूप में 13 सितम्बर को आयोजित किया गया। इस सहादत के अवसर में नारे के साथ आदिवासियों को फर्जी मुठभेड़ में मारे गए एवं जेल में बन्द निर्दोष आदिवासियों के लिए आंदोलन में नारे के साथ रिहाई के लिए एकजुट हुए। क्षेत्र के आदिवासी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। वहीं पुलिस विभाग की टीम भी इन्हें रोकने के लिए मौजुद थी पर जनसंख्या इतनी ज्यादा थी कि पुलिस प्रशासन भी रोक नही पाई। आदिवासी तिर धनुष और सभी प्रकार के अपने पारंपरिक औजार लेकर इस आंदोलन में पहुंचे हुए थे।