राजनांदगांव। RAJNANDGAON : छत्तीसगढ़ निजी विद्यालय संघ के बैनर तले निजी विद्यालय के संचालको और शिक्षकों ने राजनांदगांव के कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। जिसमें निजी स्कूल संस्थानों ने स्कूलों में अवकाश रखा और अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। निजी विद्यालय के संचालको और शिक्षकों ने स्कूल और छात्र हित में कई मांगों को रखा है।
निजी विद्यालय संघ के जिला अध्यक्ष नीरज बाजपेई ने कहा कि, लगभग दो-तीन वर्षों से आरटीई की प्रतिपूर्ति राशि का भुगतान निजी स्कूलों को नहीं हुआ है। वहीं बीते 12 वर्षों से आरटीई की राशि में वृद्धि भी नहीं हुई है। नीरज बाजपेई ने सरकार से मांग की है कि, आरटीई की राशि जल्द से जल्द दी जाए।
यह भी पढ़ें – RAJNANDGAON NEWS : रेल रोको आंदोलन को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने सौंपा ज्ञापन
इस प्रदर्शन में आरटीई के तहत दी जाने वाली राशि, नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चों की 7 हजार से बढ़कर 15 हजार रूपये करने, कक्षा छठवीं से आठवीं तक दी जाने वाली 11400 की राशि बढ़ाकर 20 हजार रूपये करने, 9वीं से 12वीं तक दी जाने वाली 15 हजार की राशि को बढ़ाकर 25 हजार रूपये करने की मांग की गई है। वहीं निजी स्कूलों की बालिकाओं को भी सरस्वती साइकिल योजना का लाभ देने की मांग की गई है।
वही पुस्तक और गणेश की राशि 540 रुपए से बढ़कर 3000 करने के साथ ही इस राशि को सीधे अभिभावक के खाते में डालने की मांग रखी है। निजी स्कूल के धरना प्रदर्शन के दौरान स्कूल बस की पात्रता अवधि 12 वर्ष से बढ़कर 18 वर्ष करने की भी बात कही गई। इस धरना प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में निजी स्कूल के प्रबंधक और शिक्षक गण उपस्थित थे।