कोरबा : CG NEWS : प्रदेश के साथ ही कोरबा में लगातार हो रही बारिश के बीच वज्रपात होने का दौर जारी है, जिससे जान माल का भी नुकसान हो रहा है। बीती रात एसईसीएल की दीपका खदान के भीतर खड़ी वाहनों पर बिजली गिरी। दीपका एक्सपेंशन के डंपर यार्ड में खड़े वाहनों पर वज्रपात होने से प्रबंधन को काफी नुकसान उठाना पड़ा।
इन्हें भी पढ़ें : ACCIDENT NEWS : तेज रफ्तार कार की फटी टायर, अनियंत्रित होकर सर्विस वाहन से टकराई, कांग्रेस नेता की पत्नी की मौत…
आकाशीय बिजली की तीव्रता इतनी अधिक थी कि, दो डंपरों के टायर सहित ग्लास के परखच्चे उड़ गए और पास में ही खड़ा कैंपर वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है,कि डंपर का टायर फटने से कैंपर वाहन उसकी चपेट में आ गया। फिलहाल इस घटना की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है।