वास्तु शास्त्र में रोजमर्रा की कई ऐसी चीजों का जिक्र किया गया है, जो अगर नजरअंदाज कर दी जाए, तो व्यक्ति को गरीबी के रास्ते पर ले आती हैं. वास्तु जानकारों ने घर में साफ-सफाई को लेकर भी कुछ नियम बताए हैं
read more : Vastu Tips: कहीं आपके घर में भी तो नहीं ये चीजें? तुरंत हटा दें वरना हो जाएंगे कंगाल
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्यास्त के बाद अगर आपको किसी कारण झाड़ू लगानी भी पड़ती है, तो उसकूड़े या मिट्टी को भूलकर भी घर से बाहर न निकालें. अगर आप ऐसा करते हैं, तो इससे मां लक्ष्मी नाराज होकर घर से चली जाती हैं और घर में अलक्ष्मी का वास होता है. बता दें कि इस कूड़े को या तो एक जगह ही इक्ट्ठा कर दें या फिर सुबह होने पर ही बाहर फेंके. ऐसा माना जाता है कि शाम के समय मिट्टी घर के बाहर फेंकने से लक्ष्मी जी घर से बाहर चली जाती हैं और अलक्ष्मी जी प्रवेश करते हैं. बता दें कि घर में अलक्ष्मी का मतलब है घर में अशांति और पैसों की तंगी होना।
सूर्यास्त या शाम के वक्त झाड़ू लगाना काफी अशुभ माना गया
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्यास्त या शाम के वक्त झाड़ू लगाना काफी अशुभ माना गया है। अगर सूरज डूबने के बाद झाड़ू लगाई जाए, तो घर से मां लक्ष्मी नाराज होकर चली जाती हैं. लेकिन कई बार किसी वजह से व्यक्ति सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगा लेता है।
इस दिन खरीदें झाड़ू
वास्तु के अनुसार घर में पुरानी झाड़ू को बदलकर नई झाड़ू को इस्तेमाल करने के लिए भी कुछ नियमों का जिक्र किया गया है. अगर आप नई झाड़ू खरीद रहे हैं, तो इसके लिए शनिवार का दिन चुनें. साथ ही, इस दिन नई झाड़ू का इस्तेमाल बहुत शुभ माना गया है. वास्तु अनुसार झाड़ू कृष्ण पक्ष में खरदीना उचित रहता है. वहीं, शुक्ल पक्ष में खरीदी गई झाड़ू दुर्भाग्य का सूचक मानी जाती है