जगदलपुर : CG Assembly Elections 2023 : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी कमर कस ली है. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) चुनावी प्रदेश में जनता को संबोधित किया. शनिवार को जगदलपुर के लालबाग मैदान में दोपहर 02:30 बजे केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) जनसभा में शामिल हुए.
इन्हें भी पढ़ें : CG Assembly Elections 2023 :चुनावी साल : केजरीवाल और भगवंत मान आज रायपुर दौरे पर,कार्यकर्ताओं देंगे जीत का मंत्र, जारी करेंगे गारंटी कार्ड
इस दौरान वे प्रदेश की जनता के लिए 10वीं गारंटी कार्ड जारी किए. यह पांच महीनों में दोनों नेताओं की तीसरी यात्रा है, राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, जगदलपुर शहर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में हजारों की भीड़ को संबोधित किया. आपको बता दें कि आप पार्टी के द्वारा छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए नौ गारंटी का ऐलान पहले ही कर चुके हैं, जबकि आज किसान और आदिवासियों के लिए दसवी गारंटी की घोषणा किए.
CG Assembly Elections 2023 केजरीवाल ने बताया कि हमने इससे पहले 19 अगस्त को रायपुर में हमने गारंटी कार्ड जारी करते हुए कहा था कि यह झूठा संकल्प पत्र नहीं है. केजरीवाल मर जाएगा, कट जाएगा लेकिन सत्ता में आने पर इस गारंटी कार्ड में किए गए वादे को पूरा करेगा, केजरीवाल की गारंटी अलग है, बाकी पार्टियों की गारंटी अलग है. उन्होंने कहा, “आज मैं जगदलपुर की लालबाग मैदान में 10 गारंटी देकर जा रहा हूं.”
CG Assembly Elections 2023 केजरीवाल ने आप पार्टी के गारंटी के बारे में बोलते हुए कहा कि हमारे पार्टी के द्वारा -24 घंटे बिजली और सभी के लिए 300 यूनिट तक मुफ्त
बिजली, नवंबर तक का बकाया बिल माफ. दिल्ली की तर्ज पर निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा. निजी स्कूलों की स्कूल फीस की जांच की जाएगी लालबाग में हो रहे आम आदमी पार्टी के कार्यक्रम के दौरान मूसलाधार बारिश होने के बावजूद भी हजारों की संख्या में दर्शक गण डटे रहे.