कच्चे तेल के दाम (Crude Oil Price) में बढ़ोतरी हुई है। दरअसल, इस महीने कई ऐसी घटनाएं हुईं, जिससे ग्लोबल क्रूड ऑयल मार्केट (Global Crude Oil Market) में तूफान ला दिया। इस महीने की शुरुआत में ही रूस और सउदी अरब ने कच्चे तेल के प्रोडक्शन में कमी का अहम फैसला लिया। इसके बाद चीन से कई ऐसी खबरें आईं, जिससे बाजार हिल गया। चीन ने अपना रिजर्व रिक्वारमेंट रेशयो को घटा कर 7.4 फीसदी तक ला दिया है।
शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर पर बनी रही। मायानगरी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
डीजल के दाम में भी स्थिरता
डीजल का दाम भी बीते 528 दिनों से स्थिर है। साल 2021 में सितंबर के बाद पेट्रोल के मुकाबले डीजल का बाजार (Diesel Market) ज्यादा तेज हुआ था। कारोबारी लिहाज से देखें तो पेट्रोल के मुकाबले डीजल बनाना (Manufacturing of Diesel) महंगा पड़ता है। लेकिन भारत के खुले बाजार (Retail Market) में पेट्रोल महंगा बिकता है और डीजल सस्ता बिकता है। हालांकि, साल 2022 के 7 अप्रैल से इसके दाम भी स्थिर हैं।
कब बदली थी पेट्रोल की कीमत
यूं तो पिछले साल की शुरुआत में पेट्रोल की कीमतें बढ़ी ही थीं। लेकिन 2022 के सात अप्रैल से इसके दाम में कोई घट-बढ़ नहीं हुई है। मतलब आज 528वां दिन है, जबकि इसका दाम स्थिर है। हालांकि, 22 मई 2022 को केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में कमी का फैसला किया।