रायपुर : SPORTS NEWS : करेन कसकुजो मेमोरियल वर्ल्ड पिकलबॉल चैम्पियंशिप (World Pickleball Championship) 19 से 24 सितम्बर को बाली इंडोनेशिया में आयोजित हो रही है, इस टूर्नामेंट में भाग लेने छग के 10 खिलाड़ी आज बाली रवाना हुए. ये खिलाड़ी वर्ल्ड चैंपियन शिप में भारत देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. इन खिलाड़ियों को छग पिकलबॉल के अध्यक्ष कमलजीत सिंह होरा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुरुचरण सिंह होरा (Gurucharan Singh Hora) सहित छग प्रदेश पिकलबॉल संघ के पदाधिकारियों ने अच्छे प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी.
इन्हें भी पढ़ें : ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन की वार्षिक कार्यसमिति की बैठक में लखनऊ पहुचे- गुरुचरण सिंह होरा
प्रदेश पिकलबॉल संघ के महासचिव रूपेंद्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि, छग से, हाल ही में पकयोंग सिक्किम में आयोजित नेशनल पिकलबॉल प्रतियोगिता में 50प्लस सिंगल्स में सिल्वर मेडल, जितने वाले जयेश अश्फालिया, अंडर18 गर्ल्स सिंगल्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली संस्कृति तायल, 50प्लस विमेंस में ब्रोज मेडल जीतने वाली भावना चौहान, गोवा नेशनल में गोल्ड मेडल जीतने वाली मिली चुग सहित सुहानी पाठक, साक्षी चुग, सुरभि तायल रामचरण मेश्राम, अमरजीत सिंह चड्ढा, रुपेंद्र सिंह चौहान भाग ले रहे है. टीम की मैंनेजर निकिता पाठक है, टीम के सभी सदस्यों को सीआरपीएफ के आई जी साकेत कुमार सिंह, डीआईजी बलराम बेहरा सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने उत्साहवर्धन कर बधाई दी.