भारत सरकार ने शुक्रवार को घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल (क्रूड) पर अप्रत्याशित लाभ कर (विंडफॉल टैक्स) बढ़ाकर 10,000 रुपये प्रति टन कर दिया है। यह आदेश 16 सितंबर यानि आज से लागू होगा
नोटिफिकेशन के अनुसार डीजल पर SAED को ₹6/लीटर से घटाकर ₹5.50/लीटर कर दिया गया है, जबकि पेट्रोल के एक्सपोर्ट पर SAED शून्य रहेगा. 2 सितंबर को पिछले रिव्यू में सरकार ने क्रूड पेट्रोलियम पर SAED को ₹7100 प्रति टन से घटाकर ₹6700 प्रति टन कर दिया था।
जुलाई 2022 से विंडफॉल टैक्स
केंद्र ने सबसे पहले 1 जुलाई 2022 से स्थानीय रूप से क्रूड ऑयल की बिक्री पर विंडफॉल टैक्स कर लगाया था, क्योंकि रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद तेल के एक्सप्लोरेशन और उत्पादक कंपनियों ने कई साल की ऊंची कच्चे तेल की कीमतों के बीच भारी मुनाफा कमाया.