अतुल शर्मा/दुर्ग। CG BIG NEWS : भिलाई आईटीआई मैदान में मलकीत सिंह हत्याकांड मामले को लेकर खुर्सीपार थाने के सामने 12 घण्टे से पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने धरने पर बैठे है। वहीं अब सांसद विजय बघेल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी धरने पर बैठ गए हैं। सिख समाज के लोगों ने भाजपा नेताओं और उपस्थित लोगों के लिए ने लंगर की व्यवस्था की है। शाम होती ही यहां टेंट लगाया गया। साथ ही आरोपियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे है। वही सिक्ख पंचायत ने 24 घंटे के अंदर मांगें पूरी नहीं होने पर 18 सितंबर को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है, इसे को भाजपा ने भी समर्थन दिया है। वही मर्डर करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
धरने पर बैठे-
दुर्ग जिले में पहली बार ऐसा हुआ कि इतना लंबा थाने का घेराव किया गया. शाम 5 बजे से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे धरना देने जमीन पर बैठे हैं और अब उनके साथ देने सांसद विजय बघेल भी यहां पहुंच चुके हैं। इधर थाने में सुबह से तैनात आधा दर्जन से अधिक थाना प्रभारी के साथ पुलिस के अधिकारी और जवानों के लिए भी थाने में ही भोजन की व्यवस्था की गई है। क्योंकि पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने जब तक पीड़ित परिवार की मांग पूरी नहीं होगी, तब तक धरने में बैठने का एलान कर दिया है। पुलिस बल भी यहां मौजूद रहेगा।
सांसद विजय बघेल ने अपने बयान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश के बाहर जाकर मुआवजा बांटते हैं यह तो उनके ही जिले की बात है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ है और सिख पंचायत अगर प्रदेश बंद भी करता है तो भाजपा भी परिवार के साथ खड़ी है। खुर्सीपार थाना के सामने दे रहे धरने पहुंचे सांसद विजय बघेल ने सीएम भूपेश बघेल को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि सुबह से शाम हो गई पर मुख्यमंत्री के मुंह से एक शब्द नहीं निकला। वह अपने नेता प्रियंका गांधी के आने की तैयारी में लगे हैं। जिस सिख समाज ने देश के लिए अपना सब कुछ न्योछावर किया। आज उसे समाज के युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। संसद ने कहा कि परिजनों के साथ है और छत्तीसगढ़ बंद में भी भाजपा सिख समाज का पूरा साथ देगी।
आरोपीगण-
CG BIG NEWS : पीड़ित परिवार से मिले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव थाने पहुंचे। खुर्सीपार थाने के बहार परिवार संग धरने पर बैठे अरुण साव ने कहा- हम पीड़ित परिवार के साथ न्याय दिला कर रहेंगे। सरकार पीड़ित परिवार को शासकीय नौकरी और 50 लाख मुआवजे दे, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री का जिला है फिर भी जिले में लायन आर्डर समाप्त हो गया है।
घरने पर बैठे पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने कहा कि शांति का टापू आज अपराध का गढ़ बन गया है। जब तक पीड़ित परिवार अपनी मागों को लेकर संतुष्ट नहीं हो जाते, तब तक धरना जारी रहेगा। पाण्डेय ने कहा कि भिलाई में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि आज इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। जहां पहले एक पीसीआर वाहन घूमने पर लोग डर के मारे भाग जाते थे, वहां आज रोजाना शाम खुले मैदान में मयखाने सज रहे हैं। भिलाई का कोई भी नागरिक सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार जब तक संतुष्ट नहीं होगा, तब तक हम लोग धरने पर बैठे रहेंगे। वही छत्तीसगढ़ सिक्ख पंचायत की मांग है कि पीड़ित परिवार को 50 लाख रूपए मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाये।