रायपुर। CG NEWS : भारत ने आठवीं बार एशिया कप का खिताब जीत लिया है। रविवार को खेले गए एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 50 रन पर ढेर हो गई, भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य को हासिल कर लिया। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (6-21) की कहर बरपाती गेंदों की बदौलत भारत ने एशिया कप के फ़ाइनल में श्रीलंका को मात्र 50 रन पर ढेर कर दिया। भारत ने 6.1 ओवर में बिना कोई विकेट खोये 51 रन बनाकर 263 गेंद शेष रहते 10 विकेट से सबसे एकतरफा जीत हासिल की।
वहीं इस ऐतिहासिक जीत पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बधाई देते हुए कहा कि – सब अपने अपने हिस्से का प्रयास करेंगे, एकजुटता से मिलकर लड़ेंगे तो भला भारत(INDIA) को कौन हरा सकता है? एशिया कप विजय की सभी देशवासियों को ढेर सारी बधाई। आप सभी खिलाड़ियों को सलाम। आप सबने हम सबको गौरव का अविस्मरणीय पल दिया है। जय हो!
सब अपने अपने हिस्से का प्रयास करेंगे, एकजुटता से मिलकर लड़ेंगे तो भला भारत(INDIA)🇮🇳 को कौन हरा सकता है?
एशिया कप विजय की सभी देशवासियों को ढेर सारी बधाई। आप सभी खिलाड़ियों को सलाम।
आप सबने हम सबको गौरव का अविस्मरणीय पल दिया है। जय हो! pic.twitter.com/7t6DBDnzhC
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 17, 2023