कोरबा : CG NEWS : बालको चिमनी कांड मामले में हाईकोर्ट का एक अहम फैसला आया हैं। कोर्ट ने सेपको, जीडीसीएल और एमसीसीबीएस के 13 अधिकारियों के खिलाफ धारा 304 ए और 201 के तहत मुकदमा चलाने का आदेश दिया है। कोरबा के जिला न्यायलय ने दोनों ही धाराओं के तहत सभी 13 अधिकारियों के खिलाफ आरोप तय किया था जिसे उन्होंने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।
इन्हें भी पढ़ें : CG BIG NEWS : आईटीआई मैदान में युवक की हत्या, भाजपा नेता और सिख समाज धरने पर बैठे, कहा- पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने…
CG NEWS कोरबा जिले के इतिहास में घटी सबसे बड़ी औद्योगिक दुर्घटना बालको चिमनी कांड को लेकर उच्च न्यायालय का अहम फैसला सामने आया है। 30 सितंबर 2009 को घटी इस घटना में पूरे 14 साल बाद बिलासपुर हाईकोर्ट ने सेपको,जीडीसीएल और एमसीसीबीएस के 13 अधिकारियों के खिलाफ कोरबा के न्यायालय में मुकदमा जारी रखने का फैसला दिया है। कोरबा के जिला व सत्र न्यायालय ने सभी 13 अधिकारियों के खिलाफ धारा 304 ए और 201 का आरोप तय किया था। जिसे सभी 13 अधिकारियों ने हाईकोर्ट में क्रिमिनल रिविजन किया था जिसे कोर्ट ने निरस्त कर दिया और सभी के खिलाफ दोनों ही धाराओं के तहत केस चलाने का आदेश दिया है।
CG NEWS गौरतलब है, कि तात्कालीन समय में बालको की निर्माणाधीन चिमनी गिर गई थी जिससे 40 मजदूरों की जान चली गई थी। जांच के दौरान चिमनी की गुणवत्ता को खराब पाया था। लंबे समय बाद आए इस फैसले के बाद एक बार फिर हादसे में मारे गए मजदूरों को न्यास मिलने की उम्मीद जाग उठी है।