लाला सिंह ठाकुर/बेमेतरा। CG NEWS : प्रदेश में पिछले तीन-चार दिनों से हो रही लगातार बारिश से बेमेतरा जिले के नदी-नाले उफान पर है। कई गांव टापू के रूप में तब्दील हो गए हैं। उनका सम्पर्क मुख्यालय से टूट जाने से रोज़मर्रा के सामानों की दिक्कत है। कलेक्टर पीएस एल्मा बोट से उनके बीच पहुचे और उन्हें खाने- पीने सहित जरूरत का सामान वितरित किया।
बेमेतरा तहसील के क्षेत्र ग्राम बैजी, सावतपुर, रजकुड़ी एवं डूडा ग्राम में कई घरो में बाढ़ का पानी भर जाने और ग्रामीणों के फसे होने की सूचना पर जिला प्रशासन अधिकारी व एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गई। साथ ही राजस्व अमले को तत्काल क्षति का आकलन कर नियमानुसार राहत राशि प्रदान करने निर्देशित किया। उन्होंने पीड़ित ग्रामीणों को हर सम्भव मदद पहुचाने का भरोसा दिलाया।