मुंगेली। CG Suspended : जिले में विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला शिक्षा अधिकारी निलंबित कर दिया है, बता दें कि, शिक्षकों के एरिया इस राशि को भुगतान नहीं करने वाली मुंगेली की महिला डीईओ सविता राजपूत को निलंबित कर दिया गया है। सविता राजपूत मुंगेली जिले की जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर पदस्थ थी। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय संयुक्त शिक्षा संचालक शिक्षा बिलासपुर कार्यालय नियत किया गया है।
इन्हें भी पढ़ें : CG Suspended : स्कूल में छात्राओं से छेड़खानी करने वाला प्राचार्य निलंबित
CG Suspended शिक्षक पंचायत के एरियर्स भुगतान हेतु जिला पंचायत ने उन्हे 13 जनवरी 2023 को एक करोड़ 52 लाख 98 हजार 214 रुपए जारी किए थे। जिला पंचायत ने राशि पुनरआबंटित करने के पश्चात 2 फरवरी 2023, 24 फरवरी 2023,1 मार्च 2023, 13 मार्च 2023 को एरियर्स राशि का भुगतान करते हुए प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाए जाने हेतु पत्राचार किया गया। पर चार बार पत्र जारी करने के बाद 17 मार्च को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी बीईओ को राशि आवंटित की गई। लेट से राशि आवंटित करने के चलते शिक्षकों में एरियर्स राशि का भुगतान नहीं हो पाया।
CG Suspended सविता राजपूत को 16 मई को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। पर उन्होंने नोटिस के जवाब में सारा ठीकरा ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों पर फोड़ दिया। उनके जवाब को समाधानकारक न मान कर कर्तव्य के प्रति उदासीनता बरतने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है। इसी महीने 30 सितंबर को उनका रिटायरमेंट था।