नई दिल्ली। New Parliament Building : संसद का विशेष सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। इससे एक दिन पहले उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने नए संसद भवन में तिरंगा फहराया. इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे. वहीं आज पीएम मोदी का जन्मदिन भी है. ये खास कार्यक्रम विश्वकर्मा जयंती के मौके पर रखा गया है.
#WATCH | Rajya Sabha Chairman and Vice President Jagdeep Dhankhar hoists the national flag at Gaj Dwar, the New Building of Parliament. pic.twitter.com/dwlGNDfjGq
— ANI (@ANI) September 17, 2023
नई संसद का विशेष सत्र कल से
कल से संसद का विशेष सत्र शुरू होने वाला है। इससे पहले सरकार आज सभी राजनीतिक दलों के साथ एक बैठक करने वाली है। ये बैठक संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने बुलाई है। संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर के बीच होने वाला है। इससे पहले सरकार ने कहा था कि सत्र के पहले दिन 18 सितंबर को दोनों सदनों में संसद के 75 साल के सफर पर चर्चा की जाएगी। इसके तहत संविधान सभा से लेकर संसद की उपलब्धियों, अनुभवों और यादों की चर्चा की जाएगी।
साथ ही इसे लेकर लोकसभा और राज्यसभा के बुलेटिन में बताया गया था कि इस दौरान पोस्ट ऑफिस विधेयक 2023, मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति, सेवाओं और कार्यकाल से संबंधित विधेयक, निरसन और संशोधन विधेयक 2023, अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2023 और प्रेस एवं पत्र पत्रिका पंजीकरण विधेयक 2023 पर चर्चा होगी।