दंतेवाड़ा/डोंगरगढ़। CG NEWS : छत्तीसगढ़ प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा दो परिवर्तन यात्राएं निकाली गई है. जिसमें से दंतेवाड़ा से निकाली गई परिवर्तन यात्रा आज शाम राजनांदगांव जिले के धर्म नगरी डोंगरगढ़ पहुंची। जिसमें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, विधायक शिवरतन शर्मा सहित बीजेपी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।
वहीं डोंगरगढ़ पहुंची इस परिवर्तन यात्रा के दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने विश्व प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी देवी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। जिसके बाद स्थानीय छिरपानी प्रांगण में आम सभा को बीजेपी नेताओं ने संबोधित किया। इस दौरान प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जम कर निशाना साधा। वही मीडिया से चर्चा करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि पूरे प्रदेश में बीजेपी की इस परिवर्तन यात्रा को जो समर्थन मिल रहा है वह अभूतपूर्व है और परिवर्तन की लहर बह रही है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने इस दौरान कांग्रेस द्वारा लगातार परिवर्तन यात्रा को लेकर उठाए जा रहे प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि आज प्रदेश में कांग्रेस की पौने पांच साल से सरकार है। कांग्रेस अपने कामों का रिपोर्ट कार्ड देगी या प्रश्न ही पूछेगी। कितने गांव-शहरों में विकास किया है।