गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया… इस साल गणेश चतुर्थी 19 सितंबर को देशभर में धूमधाम से मनाई जाने वाली है। गणपति की स्थापना के लिए जगह-जगह पर पंडाल बनने और सजने शुरू हो गए हैं। कई लोग घर में भी विघ्नहर्ता की मूर्ति की स्थापना करते हैं, और बहुत ही धूमधाम से पूजा अर्चना करते हैं। ऐसे में घर पर बप्पा के पूजन स्थल की सजावट को कैसे भूल सकते हैं।
गणपति को फूलों से सजाने (Ganpati flower decoration) के लिए ऊपर की तस्वीर की तरह पर्दे का इस्तेमाल करें। ऑर्किड या गुलाब जैसे फूलों का एक फ्रेम बनाएं और उन्हें ढेर सारी पत्तियों से घिरी सफेद रंग की कलियों के साथ लगाएं।फ्रेम के बैकग्राउंड के लिए सफेद या क्रीम जैसे हल्के रंग के पर्दे का इस्तेमाल करें और इसे अधिक आकर्षक बनाने के लिए सजावट की कुछ अन्य वस्तुओं का भी इस्तेमाल करें।
अगर आपको भी गेंदे के फूल पसंद हैं, तो इसे गणपति को फूलों से सजाने (Ganpati flower decoration) के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। एक टेबल लें और चारों तरफ एक फ्रेम बनाएं। फिर इस फ्रेम के चारों ओर चमकीले नारंगी गेंदे के फूलों की माला लपेटें और पूरे टेबल को इससे ढक दें। ऊपर दी गई तस्वीर की तरह, गुलाब के फूल का भी इस्तेमाल करें।गेंदे के फूलों की माला का इस्तेमाल हिंदू रीति-रिवाजों में बेहद आम है और इसकी एक खास वजह भी है। गेंदे के फूल सूर्य के प्रतीक हैं और इनसे सकारात्मक ऊर्जा आती है। यह धन की देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु यानि भगवान के माता-पिता का पसंदीदा फूल है।