ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारत की टीम घोषित की। शुरुआती 2 वनडे में केएल राहुल टीम की कप्तानी करेंगे।
लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल की जगह ऑफ स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है। अक्षर एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 स्टेज के मैच में इंजर्ड हो गए थे। उन्हें उंगली में चोट आई।अक्षर की चोट पर रोहित ने कहा था कि अक्षर को रिकवर होने में 7 से 10 दिन का समय लग सकता है। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-2 वनडे मिस करेंगे। उनकी जगह टीम मैनेजमेंट अश्विन या सुंदर को स्पिन ऑलराउंडर के टीम शामिल कर सकती है।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया
शुरुआती 2 वनडे के लिए टीम केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा (उप कप्तान), शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर।
तीसरे वनडे के लिए टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर।