ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। Khabar Dopahar :ये हैं आज की प्रमुख ख़बरे…
संसद का पांच दिवसीय सत्र सोमवार (18 सितंबर) से शुरू हो रहा है। सरकार ने इसकी घोषणा करते समय इसे ‘विशेष सत्र’ बताया था लेकिन बाद में स्पष्ट किया गया कि यह नियमित सत्र है। यह सत्र मौजूदा लोकसभा का 13वां और राज्यसभा का 261वां सत्र बताया गया है। सत्र 22 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान सदन की कार्रवाई 11 बजे से दोपहर एक बजे और फिर अपराह्न दो बजे से शाम छह बजे तक चलेगी। संसद के 75 वर्ष के सफर पर चर्चा और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति समेत चार विधेयकों पर विचार किया जाना इस सत्र में प्रस्तावित है।
पूर्वी इंफाल जिले में रविवार (17 सितंबर) को भारतीय सेना के एक जवान का शव मिला। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, कुछ हथियारबंद लोगों ने उस सेना के जवान का अपहरण कर लिया था। जवान का नाम सर्टो थांगथांग कोम था। पुलिस अधिकारी ने कहा, ”तीन हथियारबंद लोगों ने शनिवार (16 सितंबर) को बंदूक की नोक पर डिफेंस सर्विस कोर (डीएससी) के 49 वर्षीय सर्टो थांगथांग कोम का इम्फाल पश्चिम जिले के हैप्पी वैली के तारुंग स्थित उनके घर से अपहरण कर लिया। उनका गोलियों से छलनी हुआ शव रविवार को इम्फाल पूर्वी जिले के खुनिंगथेक गांव पूर्व में पाया गया।
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ रविवार (17 सितंबर) को पांचवें दिन भी जारी रही। अनंतनाग में छिपे आतंकियों की संख्या दो से तीन मानी जा रही है जो भारी हथियारों से लैस हैं. सुरक्षाबलों ने अब तक सैकड़ों मोटर शैल और रॉकेट दागे। साथ ही हाई टेकनीक उपकरणों के साथ संदिग्ध आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया और ड्रोन का उपयोग करके बम भी गिराए।
पश्चिम बंगाल के शांतिनिकेतन को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया है। पश्चिम बंगाल के शांतिनिकेतन को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया है। शांतिनिकेतन में ही कवि रवींद्रनाथ टैगोर ने एक सदी पहले विश्वभारती की स्थापना की थी। यूनेस्को ने रविवार (17 सितंबर) को सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में यह घोषणा की।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन को चुनौती देते हुए रविवार (17 सितंबर) को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन को चुनौती देते हुए रविवार (17 सितंबर) को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। मुख्यमंत्री ने पिछले महीने एजेंसी से कहा था कि वह उनके खिलाफ समन वापस ले लें, नहीं तो वह कानूनी कार्रवाई करेंगे। शीर्ष अदालत सोमवार (18 सितंबर) को उनके मामले की सुनवाई करेगी। ईडी ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को नया समन जारी किया था। सूत्रों के अनुसार, उन्हें 23 सितंबर को पेश होने के लिए कहा गया है।
2023 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई। सिराज की घातक गेंदबाजी के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। रविवार को एशिया कप के फाइनल मुकाबले में सिराज ने 6 विकेट लेकर भारत को आठवीं बार एशिया कप का खिताब जिताया।
सलमान खान की फिल्म ‘ वीर ‘ मूवी एक्ट्रेस जरीन खान सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में आ गई हैं। जरीन खान खान के खिलाफ कोलकाता की सियालदह कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये वारंट साल 2018 के 5 साल पुराने एक मामले को लेकर हैं। एक्ट्रेस पर आरोप है कि, 6 कार्यक्रमों में शामिल नहीं हुईं। एक्ट्रेस के खिलाफ इसको लेकर नारकेलडांगा थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। जिसके बाद नारकेलडांगा थाने ने एक्ट्रेस से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन एक्ट्रेस से कोई बात नहीं हो पाई। इसके बाद नारकेलडांगा पुलिस ने सियालदह कोर्ट ने आरोप पत्र दिया था। जिसके बाद कोर्ट ने एक्ट्रेस के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।