प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने मीडियो को संबोधित करते हुए कहा, ‘मून मिशन की सफलता के बाद हमारा तिरंगा लहरा रहा है. शिवशक्ति पंवाइंट नई प्रेरणा का केंद्र बना है. भारत के लिये अनेक संभावना और अवसर है. जी20 की सफलता हमारी विविधता का कारण बना।
read more : CG NEWS : आज का कार्यक्रम : CM बघेल बीजापुर प्रवास पर, 457 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की देंगे सौगात
उद्धव गुट की नेता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ‘संसद का विशेष सत्र आनन-फानन में बुलाया गया है। इसका एजेंडा भी नहीं लाया गया है. उत्तर भारत में तीज मनाई जाती है, कल महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी, तो ये दिखाता है कि भाजपा के मन में क्या है। मणिपुर में जो घटनाएं हो रही हैं, पिछले संसद सत्र से पहले प्रधानमंत्री ने 30 सेकेंड का जवाब दिया था. पिछले संसद सत्र से लेकर इस सत्र तक कई घटनाएं हुई हैं लेकिन किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है. कश्मीर में हमारे जवानों की शहादत हुई है, लेकिन प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री पार्टी के हेडक्वार्टर में जश्न मना रहे थे.
https://x.com/AHindinews/status/1703634864984186917?t=3vmmaq_vlOQSJIcu0rGxPg&s=08
संसद का सत्र छोटा है लेकिन बहुत मूल्यवान है
पीएम मोदी ने कहा, ये संसद सत्र छोटा है लेकिन महत्त्वपूर्ण है. ऐतिहासिक निर्णयों वाला है सत्र. 75 सत्र की यात्रा वाला है. अनेक प्रकार से महत्त्वपूर्ण ये सत्र है. सभी सांसदों से अपील है कि सभी सासंद उमंग और उत्साह से इस सत्र में भाग लें. रोने धोने के लिए बहुत समय है. पुरानी बुराइयों को छोड़कर नए संसद में अच्छाइयों के साथ आए। बता दे सदन के पटल के लिए रणनीति तैयार करने के लिए संसद भवन में राज्यसभा में एलओपी मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यालय में INDIA गठबंधन के दलों के नेताओं की एक बैठक चल रही है।