सरिया। CG NEWS : पिछले स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ में 4 नए जिले की घोषणा करने के बाद नवीन जिला सारंगढ़ पर लगातार सरिया बरमकेला क्षेत्र वासियों के द्वारा मांग की जा रही है कि हमें रायगढ़ जिला में यथावत रखा जाए। इस संबंध में 11 सितंबर 2022 को नवा खाई त्योहार के मौके पर क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग मुख्यमंत्री निवास रायपुर पहुंचकर मांग किए थे कि, हमें रायगढ़ जिला में ही यथावत रखा जाए। क्षेत्र के जन भावना का सम्मान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोग जिस जिले में रहना चाहो, रह सकते हो, लेकिन सरिया बरमकेला क्षेत्र अंततः नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में जोड़ा गया। इसके बाद भी तीव्र विरोध होता रहा।
21 सितंबर 2022 नवा खाई त्योहार पर मुख्यमंत्री के आश्वासन का अब 1 वर्ष पूर्ण होने जा रहा है। इसके बाद भी सरिया बरम केला क्षेत्र नवीन जिला सारंगढ़ में जोड़ कर रखा गया है। इसके विरोध में आज स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा थाना प्रभारी सरिया को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उल्लेख किया है कि विगत वर्ष पवित्र नुआखाई त्यौहार के दिन सरिया क्षेत्र के वाहनों में हजारों लोग स्थानीय विधायक प्रकाश नायक द्वारा मुख्यमंत्री निवास रायपुर बुलाकर कहा था कि सरिया क्षेत्र को रायगढ़ में ही यथावत रखा जावेगा। परंतु सरिया क्षेत्र को नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में शामिल करके मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने क्षेत्र के लोगों को धोखा दिया है। इसका विरोध जताते हुए आम सभा का आयोजन 20 सितंबर 2023 बुधवार को नुवाखाई त्योहार के अवसर पर शाम चार बजे नगर के अटल चौक में उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
आश्वासन देने के बाद भी सरिया बरमकेला को नवीन जिला सारंगढ़ में शामिल किया गया – जगन्नाथ पाणिग्राही ,भाजपा नेता
सरिया बरमकेला को रायगढ़ जिला में यथावत रखे जाने की मांग किए जाने के बाद भी एवं मुख्यमंत्री एवं विधायक के द्वारा आश्वासन देने के बाद भी सरिया बरमकेला को नवीन जिला सारंगढ़ में शामिल किया गया है। इसके विरोध में नवा खाई त्योहार 2023 दिन बुधवार शाम 4 बजे नगर के अटल चौक में मुख्यमंत्री एवं विधायक का पुतला दहन एवं आम सभा का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
भाजपा ने ज्ञापन दिया है – प्रमोद यादव, टी आई सरिया
सरिया बरमकेला क्षेत्र को रायगढ़ जिला में यथावत रखे जाने के मांग के संबंध में आज भाजपा के द्वारा थाना प्रभारी सरिया के नाम ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उल्लेख है कि माननीय मुख्यमंत्री एवं माननीय विधायक महोदय का पुतला दहन एवं आम सभा का कार्यक्रम आयोजित है.