अतुल शर्मा/दुर्ग। Malakit Murder Update : जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है यहां चार दिन पहले हुए मलकीत सिंह हत्याकांड में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, जहां एक फरार मुख्य आरोपी शुभम शर्मा को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, शुभम शर्मा मलकीत की हत्या के बाद से ही फरार चल रहा था। जिसके बाद पुलिस ने एक विशेष टीम बनाकर उसकी पतासाजी की. वहीं शुभम शर्मा के संपर्क में रहने वाले लोगों से भी लगातार बातचीत की जा रही थी और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल जा रहा था। वही शुभम शर्मा के खिलाफ पुलिस के पास पर्याप्त सबूत है, उन सबूत के आधार पर पुलिस ने शुभम शर्मा को हिरासत में ले लिया है।
मृतक मलकीत सिंह-

धरने पर बैठे लोग-
Malakit Murder Update : आपको बता दें कि शुक्रवार की रात गदर फिल्म के एक डायलॉग के कारण 6 आरोपियों ने मिलकर मलकीत सिंह के बुरी तरह पीट-पीटकर उसे अधमरा कर दिया था। जिसके बाद रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में मलकीत सिंह का इलाज चल रहा था, इस बीच उसकी मौत हो गई. जिसके बाद सिख समाज के लोगों ने खुर्सीपार थाने के सामने ही लगातार धरना और प्रदर्शन किया था।
जिसमें भाजपा के पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे लगातार तीन दिनों तक थाने के सामने बैठकर ही सिख समाज के लोगों के साथ धरना प्रदर्शन किया। तो वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी धरने का समर्थन करने पहुंचे थे, भिलाई नगर विधायक ने भी परिवार वालों से मिलने थाने पहुंचे थे। मलकीत सिंह के परिवार और सिख पंचायत भाजपा के द्वारा थाने से एक रैली भी निकल गया था। उसके बाद सिख पंचायत के लोगों के द्वारा नेशनल हाईवे को एक घंटा तक जाम कर दिया था.
आरोपीगण-
मुख्य आरोपी शुभम शर्मा-
फिर आखिरकार परिवार वालों को प्रशासन के द्वारा 10 लाख रुपए की मुआवजा, संविदा में नौकरी, बच्चों को आत्मानंद स्कूल में पढ़ने का वादा किया, उसके बाद कल देर शाम आंदोलन समाप्त किया गया। लगातार परिजनों के द्वारा शुभम शर्मा को गिरफ्तारी के लिए मांग की जा रही थी, वही मलकीत सिंह के परिजन आरोप लगा रहे थे कि विधायक का करीबी होने के कारण पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है। बहरहाल चार दिन के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।