तमिल अभिनेता और संगीतकार विजय एंटनी की 16 वर्षीय बेटी ने मंगलवार तड़के आत्महत्या कर ली। यह जानकारी पुलिस ने दी। मीरा यहां के एक निजी स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा थी।पुलिस के मुताबिक, लड़की ने सुबह करीब तीन बजे चेन्नई के अलवरपेट स्थित अपने आवास पर आत्महत्या कर ली।पुलिस ने कहा कि वे यह पता लगाने के लिए उसके कमरे की तलाशी ले रही है कि क्या उसने कोई सुसाइड नोट छोड़ा है। पुलिस और परिजनों के मुताबिक मृतक अवसाद में थी और उसका इलाज चल रहा था।
विजय के लिए उनकी 16 साल की बच्ची का यूं अचानक चले जाना किसी भयानक सदमे से कम नहीं है। एक्टर के शुभचिंतक और फैंस उनके साथ इस मुश्किल घड़ी में खड़े हैं।बता दें कि विजय एंटनी साउथ सिनेमा के मशहूर अभिनेता हैं। विजय ने साउंड इंजीनियर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह म्यूजिक भी कम्पोज करने लगे थे। विजय ने फिल्म नान के जरिए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था।