सरिया। CG NEWS : नवाखाई त्यौहार के अवसर पर आज भाजपा ने सरिया के अटल चौक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विधायक प्रकाश नायक का पुतला दहन कर विरोध प्रकट किया। भाजपा का आरोप है कि एक वर्ष पूर्व ठीक नवाखाई त्यौहार के दिन मुख्यमंत्री निवास में विधायक के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सरिया बरमकेला के लोग नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ को लेकर एक मांग पत्र सौपा था और कहा था कि हमें रायगढ़ जिला में ही यथावत रखा जाए।
मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद भी सरिया बरमकेला क्षेत्र को नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में जोड़े जाने के बाद इसका तीव्र विरोध होता रहा और आज एक वर्ष व्यतीत होने के बाद भाजपा ने इसे विश्वासघात दिवस के रूप में मनाया और मुख्यमंत्री एवं विधायक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात थे। भाजपा कार्यकर्ता एवं पुलिस के बीच पुतला दहन को लेकर काफी छीना झपटी हुई। भाजपा का कहना है कि हमने अपने प्रस्तावित कार्यक्रम में कामयाब हुए ,पुतला दहन किया, जबकि पुलिस प्रशासन का कहना है कि पुतला दहन के दौरान पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं से पुतला छीन लिया और उनके कार्यक्रम को सफल होने नहीं दिया। वहीं भाजपा का आगे कहना है कि हमने आज त्यौहार के अवसर पर शंखनाद किया है कि आने वाले दिनों में सरिया क्षेत्र के 59 पोलिंग बूथ में मुख्यमंत्री एवं विधायक का पुतला दहन का कार्यक्रम संपन्न होगा और इसे विश्वासघात दिवस के रूप में इसे मनाया जाएगा।
सरिया में आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान अटल चौक में एक जनसभा का कार्यक्रम संपन्न हुआ । तत्पश्चात छग सरकार के खिलानारेबाजी करते हुए गांधी चौक रैली पहुंची और पुनः अटल चौक आकर कार्यक्रम का समापन किया गया।
एक वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री आश्वासन मिला था विदित होगी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा छत्तीसगढ़ में चार नए जिले की घोषणा करने के बाद सारंगढ़ जिला पर लगातार सरिया बरमकेला क्षेत्र वासियों के द्वारा मांग की जा रही है कि हमें रायगढ़ जिला में यथावत रखा जाए । इस संबंध में 11 सितंबर 2022 को सरिया बरमकेला क्षेत्र के करीब 600 लोगों ने मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री से भेंट किया और मांग किया कि हमें रायगढ़ जिला में ही रखा जाए।
इस दौरान मुख्यमंत्री को जनपद अध्यक्ष तारा शर्मा के द्वारा 96 ग्राम पंचायत का पंचायत प्रस्ताव सौपा गया था और मुख्यमंत्री को निवेदन किया गया कि हमें रायगढ़ जिला में ही यथावत रखा जाए। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के लोगों की आवाज को बारी-बारी से सुना। इस दौरान कांग्रेस नेता शरद यादव ,भाजपा नेता जगन्नाथ पाणिग्रही सरिया नगर पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल स्वर्णकार, नगर पंचायत उपाध्यक्ष अरुण सराफ ,पूर्व सरपंच मधु साहू ,जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष अपनी समस्याएं बताई। जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आश्वासन देते हुए कहा कि आप लोगों को आने की जरूरत नहीं था। आप लोग जहां चाहो जिस जिले में रहना चाहोगे, रह सकती हो।
उन्होंने एक तरह से हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि दावा आपत्ति के दौरान आप अपना पक्ष रखे। और अपने जिले में यथावत रहे। मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद ताली बजा कर स्वागत किया और धन्यवाद दिया।
इसके पहले मुख्यमंत्री निवास में विधायक प्रकाश नायक के नेतृत्व में करीब 600 लोग मुख्यमंत्री निवास पहुंचे थे। जहां मुख्यमंत्री ने सरिया बरमकेला क्षेत्र की अन्य समस्याओं से भी अवगत हुए। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में 2023 में आशीर्वाद प्रदान करें। मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद बरमकेला में हजारों की संख्या में लोगों ने शासकीय प्रक्रिया के तहत दावा आपत्ति किया। इसके बाद भी सरिया बरमकेला क्षेत्र को रायगढ़ जिला में यथावत रखा नहीं गया। इस बात को लेकर आज भाजपा ने ठीक एक वर्ष बाद नवाखाई त्यौहार के पवित्र अवसर पर अटल चौक में छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ नारेबाजी एवं प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया। विश्वासघात दिवस के रूप में मनाएंगे।
मुख्यमंत्री एवं विधायक ने क्षेत्र के जन भावनाओं का मजाक उड़ाया है। क्षेत्र वासियों को आश्वासन दिया गया था कि आप लोग ,जिस जिले में रहना चाहो, रह सकते हो । हमने रायगढ़ जिला में रहने की मांग की थी। लेकिन मुख्यमंत्री एवं विधायक ने धोखा दिया। जिसे भाजपा ने विश्वासघात दिवस के रूप में इसे मना रहा है। आज सरिया के अटल चौक में इसका शंखनाद हुआ और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्थानीय विधायक प्रकाश नायक का पुतला दहन किया गया। आने वाले दिनों में सरिया क्षेत्र के 59 पोलिंग बूथ में विश्वासघात दिवस मनाते हुए । मुख्यमंत्री एवं विधायक के पुतला दहन किया जाएगा।
भाजपा कार्यकर्ता एवं पुलिस के बीच हुई छीना झपटी
डीएसपी मनीष कुंवर ने बताया कि भाजपा द्वारा आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम को पुलिस के जवानों ने तत्परता से कार्य करते हुए पुतला दहन कार्यक्रम को सफल होने नहीं दिया। पुलिस व भाजपा कार्यकर्ता के बीच छीना झपटी हुई।