जांजगीर। CG NEWS : जिले में नोटों के बंडल के साथ चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव का वीडियो हाल ही में वायरल हुआ था। एक और जहां भाजपा इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रही है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की सहायक दल एनएसयूआई ने ओपी चौधरी पर फर्जी वीडियो वायरल करने का आरोप लगाते जांजगीर में उनका पुतला दहन किया है।
विधानसभा चुनाव के ठीक पहले चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ। वीडियो में विधायक नोटों के बंडल के साथ नजर आ रहे थे। भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने इस मामले में जहां जांच की मांग की है, वहीं कांग्रेस के सहायक दल एनएसयूआई ने ओपी चौधरी पर चंद्रपुर विधायक का झूठा वीडियो वायरल करने का आरोप लगाते उनका पुतला दहन किया। एनएसयूआई ने जिला अध्यक्ष खुशवंत चंद्र के नेतृत्व में रैली निकालकर जांजगीर के थाना चैक पर सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने बीजेपी प्रदेश महामंत्री का पुतला दहन किया। इस दौरान पुलिस और एनएसयूआई पदाधिकारी के बीच झुमझटकी भी हुई।
विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही सत्ता पक्ष और विपक्ष में आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज हो गई है। इस मामले में बीजेपी ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। वहीं, कांग्रेस ने इसे बीजेपी का चुनावी स्टंट करार दिया। देखने वाली बात यह होगी कि आने वाले समय में इस मामले का क्या निष्कर्ष निकलता है।