सरिया।पश्चिम उड़ीसा की संस्कृति से जुड़ा रहने वाला नुआंखाई पर्व को लेकर सरिया क्षेत्र में भी उत्साह एवं उमंग का माहौल है। आज सरिया में नुआंखाई बाजार के रूप में मनाया गया ।दैनिक बाजार परिसर नुआंखाई बाजार के कारण छोटा पड़ गया ।जिसके कारण सड़क में बाजार लगाना पड़ा । करीब 1 किलोमीटर लंबा क्षेत्र में नुआखाई बाजार लगने पर सरिया क्षेत्र सहित उड़ीसा क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में किसान अपनी नई फसल बेचने के लिए पहुंचे और खरीददार भी उत्साह के साथ नई फसल साग सब्जी की खरीदी कर उत्साह एवं उमंग के साथ नुआंखाई पर्व की तैयारी की।
read more: CG WEATHER ALERT : फिर बदलेगा मौसम का मिजाज : छत्तीसगढ़ के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
नुआंखाई बाजार के अवसर पर विशेष रूप से नई फसल धान साग सब्जी एवं पुठू की मांग रही। उड़ीसा बॉर्डर होने के कारण सरिया क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में लोग उड़िया बाहुल्य है । जिसके कारण नुआंखाई पर्व उत्सव उमंग के साथ मनाया जाता है । यह एक ऐसा अनोखा पर्व है। जिसे आशा की एक नई किरण के रूप में देखा जाता है । आज के दिन लोग कुल देवता को नए अन्न के विभिन्न पकवान बनाकर कुल देवता को चढ़ते हैं और सब समूह के रूप में बैठकर प्रसाद ग्रहण करते हैं। इस दिन घर परिवार के कोई भी सदस्य बाहर में रहकर जीवन यापन करते हैं, वे लोग भी अपने गांव घर पहुंच कर परिवार के साथ अपनी संस्कृति से जुड़ा नुआंखाई पर्व उत्साह से मनाते हैं।