रायगढ़। CG NEWS : जिले में बीते मंगलवार को गणेश चतुर्थी के दिन गणेश पंडाल की बिजली मरम्मत करने के दौरान युवक सीढ़ी से गिर गया, उसे इलाज करवाने के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां प्रथम उपचार के दौरान ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने कोतवाली पुलिस और जिला अस्पताल पुलिस चौकी में पदस्थ कर्मचारियों के खिलाफ काम में लापरवाही करने का आरोप लगाया है।
गणेश चतुर्थी के अवसर पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में जगह-जगह गणेश की प्रतिमा बैठाकर पूजा अर्चना की जा रही है। बड़े रामपुर सामुदायिक भवन के पास स्थानीय निवासी बंशीधर चौहान और उसकी टीम द्वारा भी गणेश की प्रतिमा बैठक पूजा करवाई जा रही थी। मंगलवार की शाम करीब 8 बजे गणेश पंडाल के भीतर की लाइट में कुछ खराबी आ गई। जिसे सुधारने के लिए बंशीधर चौहान सीढ़ी लगाकर पंडाल के ऊपर चढ़ गया। जहां से मरम्मत कार्य कर वापस नीचे उतरने के दौरान बंशीधर का पैर सीढ़ी से फिसल गया और वह करीब 8 फीट ऊंचाई से नीचे आ गिर गया।
पंडाल के बगल में बनी हुई नाली में गिरने से बंशीधर के सिर पर गंभीर चोट आई, जिससे वह लहू लुहान हो गया। स्थानीय लोगों ने बंशीधर को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही बंशीधर चौहान को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले आए। रात से सुबह का इंतजार करने के बाद सुबह से ही परिजन पोस्टमार्टम के लिए कोतवाली पुलिस का इंतजार करते रहे, लेकिन पुलिस उपस्थित नहीं हुए। तब वार्ड पार्षद रुक्मणी साहू कोतवाली थाना पहुंची, जहां काफी कहा-सुनी के बाद कोतवाली थाना से पोस्टमार्टम करने के लिए स्टाफ की व्यवस्था कराई गई।