केरल (Kerala) के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने मंगलवार को कहा कि कोझिकोड जिले में निपाह (Nipah) का प्रकोप नियंत्रण में है, लेकिन संक्रामक बीमारी का खतरा अभी टला नहीं है।
read more : The Kerala Story : जाने फिल्म ने तीसरे शनिवार को कितना कलेक्शन किया, मारी ऊंची छलांग
मारी की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में विजयन ने कहा कि वर्तमान में 994 लोग निगरानी में हैं। उन्होंने बताया कि 304 लोगों के नमूने एकत्र किए गए और इनमें से 267 लोगों के परीक्षण परिणाम प्राप्त हो गए हैं। उन्होंने कहा कि छह लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई और नौ लोग कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में निगरानी में हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) भी इस बात का स्पष्ट जवाब नहीं दे सका कि कोझिकोड जिले से निपाह के मामले क्यों सामने आ रहे हैं। इससे पहले 2018 और 2021 में कोझिकोड जिले से निपाह के मामले सामने आए थे।
केरल में अब तक 6 मामले आए सामने
केरल में निपाह वायरस के अब तक छह मामले सामने आए हैं, जिसमें से दो लोगों की मौत हो गई है। अन्य का उपचार जारी है। उनमें से एक 9 साल के बच्चे की हालत में सुधार हो रहा है, जबकि अन्य की चिकित्सकीय रूप से स्थिर हैं।