ग्रैंड न्यूज़ डेस्क : SPORTS NEWS : करेन कसकुजो मेमोरियल वर्ल्ड पिकलबॉल चैम्पियंशिप 19 से 24 सितम्बर तक इंडोनेशिया में आयोजित हो रही है, इस टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही करेन कसकुजो मेमोरियल वर्ल्ड पिकलबॉल चैम्पियंशिप में छग की मिली चुग एवम सुहानी पाठक ने गर्ल्स अंडर-18 के ग्रुप लीग मैचेस में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाईं किया है।
इन्हें भी पढ़ें : SPORTS NEWS : वर्ल्ड पिकलबॉल चैम्पियंशिप में भाग लेने छत्तीसगढ़ के 10 खिलाड़ी हुए बाली रवाना, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष होरा ने दी शुभकामनाएं
मिली चुग
सुहानी पाठक अपने ग्रुप में 5 मैचेस खेले जिसमे चीन की जंग जु से 11-5 से, एवम इंडोनेशिया की एका चेरुनिश को 11-10 से हराकर 2 मैचों में जीत हासिल की सेमीफाइनल हेतु क्वालिफाईं किया।
सुहानी पाठक
सेमीफाइनल में कड़े संघर्ष इंडोनेशिया की करिणादित्य देवपयानी से कड़े संघर्ष में 12-15 से हार का सामना करना पड़ा परन्तु ब्रॉन्ज़ मेडल मैच में मिली चुग ने मलेशिया की कृशालिया प्रभाकरन को 21-17 से हराकर ब्रॉन्ज़ मैडल पर कब्जा किया। सेमीफाइनल में कड़े संघर्ष में सुहानी को इंडोनेशिया कि औरेलिया से 9-15 से हार का सामना करना पड़ा.
इस वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत देश का प्रतिनिधित्व करते हुए इन खिलाड़ियों को छग का नाम रोशन किया है। पिकलबॉल के अध्यक्ष कमलजीत सिंह होरा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुरुचरण सिंह होरा सहित छग प्रदेश पिकलबॉल संघ के पदाधिकारियों ने अच्छे प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी। प्रदेश पिकलबॉल संघ के महासचिव रूपेंद्र सिंह चौहान ने यह जानकारी बाली से एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।