ग्रैंड न्यूज़ डेस्क : Team India World Cup Jersey: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया 8 अक्टूबर को अपना पहला मुकाबला खेलेगी। भारत ने 2013 से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। 1983 और 2011 के बाद तीम तीसरी ट्रॉफी का इंतजार कर रही है। इसी के मद्देनजर भारतीय क्रिकेट टीम की ऑफिशियल किट पार्टनर एडिडास ने टीम के लिए वर्ल्ड कप की जर्सी के साथ एक वीडियो सॉन्ग भी जारी किया है। इस सॉन्ग का थीम है ‘3 का ड्रीम’।
इन्हें भी पढ़ें : ODI Ranking : वनडे में नंबर वन गेंदबाज बने मोहम्मद सिराज, एशिया कप के फाइनल में चटकाए थे 6 विकेट
1983 – the spark. 2011 – the glory.
2023 – the dream.
Impossible nahi yeh sapna, #3kaDream hai apna.@adidas pic.twitter.com/PC5cW7YhyQ
— BCCI (@BCCI) September 20, 2023
Team India World Cup Jersey 3 का ड्रीम’ इस वक्त पूरी टीम इंडिया देख रही है। इसका मतलब है तीसरे वनडे वर्ल्ड कप खिताब से। भारत ने 1983 में कपिल देव की कप्तानी में और 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम तीसरे विश्व कप खिताब को जीतने का सपना लेकर उतरेगी। इसी को लेकर इस गाने को जारी किया गया है। इसमें भारतीय टीम के खिलाड़ी नजर आ रहे हैं और इसमें जर्सी भी बदली हुई दिख रही है।
Team India World Cup Jersey कितनी बदली है जर्सी?
टीम इंडिया की नई जर्सी की बात करें तो जर्सी के कॉलर पर और कंधों पर तिरंगे की पट्टी दी गई हैं। पहले कंधे पर सफेद पट्टी थीं लेकिन अब यहां तिरंगे के तीन रंग चमक बिखेरते दिखेंगे।