रायपुर। CG WEATHER ALERT : छत्तीसगढ़ में फिर मानसून सक्रिय होने से झमाझम बारिश हो रही है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बुधवार रात भर से भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने गुरुवार को गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, बिलासपुर और कोरबा जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि यलो अलर्ट रायपुर समेत 9 जिलों में किया गया है।
मौसम विशेषज्ञ के मुताबिक
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के मुताबिक, एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे तटीय पश्चिम बंगाल-ओडिशा तट के ऊपर है और इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रवात भी 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला है। इसके अगले दो दिनों तक आगे बढ़ते हुए झारखंड की ओर जाने की संभावना है। इसके असर से उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ से लगे जिलों में भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है, जबकि बाकी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।