सक्ती। CRIME NEWS : जिले से फर्जी लूट का मामला सामने आया है। डभरा थानांतर्गत ग्राम पुटीडीह के पास हुए करीब दो लाख रुपयों के लूट का मामला फर्जी निकला है। मामले में प्रार्थी ही आरोपी निकला है। जो रकम हड़पने की मंशा से रुपयों को छुपा दिया था और लूट की झूठी कहानी रची थी। आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा विधिवत कार्रवाई की जा रही है।
प्रदेश के सक्ती जिले में डभरा थानांतर्गत ग्राम पुटीडीह में करीब दो लाख रुपयों की लूट का मामला फर्जी निकला। नगर पंचायत डभरा के अध्यक्ष विक्रम अग्रवाल का कर्मचारी चंद्रप्रकाश सिदार ग्राम कंवली स्थित इंडेन गैस एजेंसी से पैसा लाने गया हुआ था। 1 लाख 97 हजार रुपए लेकर वह वापस आ रहा था। लेकिन रास्ते में दो बाइक सवारों के द्वारा कट्टा अड़ाकर उससे रुपयों की लूट कर ली। ऐसा उसने पुलिस को बयान दिया था। पुलिस ने जब जांच शुरु की तब प्रार्थी पर उसे शक हुआ। मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर आरोपी टूट गया और उसने बताया कि अपना कर्जा चुकाने के लिए उसने लूट की झूठी कहानी रची थी। रुपयों को ग्राम कोटमी के पास झाड़ियों में छुपा दिया था।
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने झाड़ियों के बीच छुपाकर रखे गए 1 लाख 97 हजार रुपयों को बरामद कर लिया है। आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।