अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आज थोड़ी नरमी देखने को मिल रही है. डब्ल्यूटीआई क्रूड 1.01 फीसदी गिरकर 90.28 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.49 फीसदी गिरकर 93.07 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. इधर पेट्रोल-डीजल के भाव लगातार स्थिर बने हुए हैं. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल का भाव 89.62 रुपये प्रति लीटर पर ही टिका है
नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– भोपाल में पेट्रोल 108.65 रुपये और डीजल 93.90 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
से चेक करें अपने शहर में चल रहे पेट्रोल- डीजल के दाम
अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम को आप SMS के जरिए भी पता कर सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक पेट्रोल-डीजल के दाम चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक दाम चेक करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज भेजें. वहीं, इंडियन ऑयल कस्टमर अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का दाम जानने के लिए चेक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर भेज दें