बलौदाबाजार। CG NEWS : बलौदाबाजार जिले के कसडोल विकासखंड अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक शाळा सुरबाय में स्थानीय लोगों ने बताया कि , स्कुल में पदस्थ शिक्षक नियमित स्कूल नहीं आतें। लोगों का कहना हैं कि, यहां मिडिल स्कूल और प्राइमरी स्कूल मिलाकर कुल 5 शिक्षक है और वे भी महीनें भर में 10 दिन ही स्कूल आते है , सभी ने स्कूल आने की तिथि तय कर रखी है जिसके चलते एक शिक्षक सप्ताह में मुश्किल से 2 दिन स्कूल आते हैं।
जिले का सुरबाय सरकारी स्कूल भगवान भरोसे चल रहा हैं। जहाँ अधिकांश शिक्षक स्कूल से नदारद रहते हैं। स्थानीय लोगों का कहना हैं कि , शिक्षक रोज स्कूल नहीं आते और कभी आते भी हैं तो सही समय पर नहीं आते। आरोप यह भी हैं की आकर शिक्षक केवल रजिस्टर मेंटेन करने स्कूल आते है।
वहीं सुरबाय स्कूल जंगली इलाके में होने का हवाला देकर सुरबाय सहित आस पास के स्कूल वाले भी स्कूल नहीं आते , जिसकी वजह से स्कूली बच्चों के भविष्य पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है।