एशिया कप 2023 में शानदार जीत के बाद अब भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड का आगाज होने से पहले घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में खेलने उतरेगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला आज  मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा

read more : Former cricketer Salim Durani: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सलीम दुर्रानी का निधन, 88 साल की उम्र ली आखिरी सांस, PM ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच मोहाली स्थित आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 पर होगी. वहीं टॉस दोपहर 1 बजे होगा.

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे मैच का सीधा प्रसारण और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहां पर होगी?

इस सीरीज के पहले वनडे मैच का सीधा प्रसारण टीवी पर स्पोर्ट्स 18 चैनल पर किया जाएगा. वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर की जाएगी जहां पर फैंस इसे फ्री में देख सकते हैं.

भारत के खिलाफ वनडे में रहा पलड़ा भारी

दोनों टीमों के बीच अभी तक खेले गए वनडे मैचों में हेड टू हेड रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें ऑस्ट्रेलिया टीम का पलड़ा भारी दिखाई दिया है. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 146 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से 82 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है जबकि 54 में भारत को जीत हासिल हुई है. वहीं भारत में खेले गए दोनों टीमों के बीच 67 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने 32 जबकि भारत ने 30 में जीत हासिल की