IND vs AUS, 1st ODI : टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे में मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम क्रिकेट के तीनों फार्मेट में दुनिया के नम्बर 1 टीम बन गयी है.
इन्हें भी पढ़ें : IND vs AUS, 1st ODI : शमी की घातक गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया 276 रन पर ढेर
पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 277 रनों का लक्ष्य दिया था. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर आठ गेंद पहले ही लक्ष्य का पीछा कर लिया. भारत के लिए पहले गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने पांच विकेट चटकाए. इसके बाद बल्लेबाजी में शुभमन गिल ने 74 और रुतुराज गायकवाड़ ने 71 रनों की पारी खेली. दोनों ने पहले विकेट के लिए 142 रनों की साझेदारी की. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 50 और केएल राहुल ने नाबाद 58 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई.
ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए. वहीं जोश इंग्लिस ने 45 और मार्नस लाबुशेन ने 39 रनों की पारी खेली.