रायपुर : RAIPUR NEWS : आज रायपुर नगर पालिक निगम रायपुर के भाजपा पार्षद दल नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे के नेतृत्व में पुर्व घोषणा अनुसार दोपहर 1 बजे बरसते पानी में मुख्यमंत्री निवास की ओर निकला जिसे काली माता मंदिर के पास पुलिस प्रशासन ने बैरिकेड्स लगाकर सभी जन प्रतिनिधियों को रोका।
इस दौरान भाजपा के 31 पार्षदों ने इसका कड़ा विरोध किया और कहा की पार्षद दल शहर की सड़को की दुर्गति को लेकर रुके हुए विकास कार्य को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने के लिए जा रहा है जिसे इस तरह रोकना शहर की जनता का अपमान है । सभी पार्षदों ने गणेश विसर्जन से पूर्व सड़को को ठीक करने की मांग प्रमुखता से उठाई। नेताप्रतिपक्ष मीनल चौबे ने बताया कि महापौर ने घोषणा की थी की सभी वार्डो को विकास हेतु 50-50 लाख दिया जाएगा लेकिन वह राशि भी अब तक नही मिली हैं।
बैरिकेड्स लगे होने की वजह से समस्त पार्षद दल बरसते पानी में सड़क पर बैठ गए इसके बावजूद प्रशासन के कानो में जूं तक नहीं रेंगी। एक -एक पार्षदों के पीछे 10-10 पुलिस वालो को लगाना समझ से परे है। बहरहाल भाजपा पार्षदों ने मुख्यमंत्री निवास से किसी जवाबदार अधिकारी को बुलाने की बात कही है और जब तक स्थल पर कोई जवाबदार अधिकारी नही आयेंगे तब तक भाजपा पार्षद बरसते पानी में बैठे रहेंगे । भाजपा पार्षदों का धरना दोपहर 1 बजे से अभी शाम 7 बजे तक लगातार जारी है।
आज के धरने में नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, उप नेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा, सूर्यकांत राठौड़, मृत्युंजय दुबे, डॉ. प्रमोद साहू, सीमा संतोष साहू, कामिनी पुरषोत्तम देवांगन, सरिता वर्मा,सरिता दुबे , सुनील चंद्राकर,रजयन्त ध्रुव, सुमन राम प्रजापति,कमलेश्वरी वर्मा, राजेश ठाकुर,डॉ. सीमा कंदोई, अमर बंसल, दीपक जायसवाल, रोहित साहू, सुशीला धींवर, भोला साहू, तिलक पटेल, गोपेश साहू, विश्वदिनी पांडे, रवि ध्रुव, टेंशु नंद किशोर साहू, सावित्री जय मोहन साहू, गोदावरी गज्जू साहू, सहित समस्त पार्षद दल उपस्थित रहा।