बिलासपुर : CG NEWS : जिले में रुक-रुक कर डेंगू और मलेरिया के मरीज अब भी मिल रहे हैं, हालांकि इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग जरूर अलर्ट मोड पर है साथ ही प्रभावित क्षेत्र में सर्वे भी शुरू कर दिया गया है, बावजूद इसके डेंगू और मलेरिया के मामले सामने का नाम नहीं ले रही है।
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS : इस जिले में डेंगू के 11 मरीज मिलने से मचा हड़कंप, अलर्ट मोड में स्वस्थ्य विभाग
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि गत दिन डेंगू और मलेरिया के कुल 11 मामले सामने आए थे। इसी तरह अगर बात की जाए जनवरी से 21 सितंबर तक की तो डेंगू के 67 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि मलेरिया के 52 मामले सामने आ चुके है।
बताया जा रहा है कि दर्जनों संदिग्धों का माइक्रोबायोलॉजी में सैंपलिंग भी भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट जा एलडी मिलते ही पुनः आंकड़ा जारी किया जाएगा। वही जानकारी मिली कि प्रभावित क्षेत्र बेलगहना, कोटा, बिल्हा, मस्तूरी सहित अन्य मलेरिया के है, जबकि डेंगू के मरीज दुर्ग, भिलाई और रायपुर जैसे शहरों से बिलासपुर पहुंचे है।