केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अधीन सीपीसीबी ने राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) के अंतर्गत देश के विभिन्न राज्यों में एनसीएपी कंसल्टेंट ए, बी और सी के कुल 74 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।
एनसीएपी कंसल्टेंट ए, बी और सी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, cpcb.nic.in पर जॉब्स सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं और अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
न्यूनतम 5 वर्ष और कंसल्टेंट सी के लिए कम से कम 10 वर्ष
सीबीसीबी एनसीएपी कंसल्टेंट ए की भर्ती के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को सम्बन्धित विषय में पीजी या स्नातक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, सम्बन्धित कार्य का कम से कम 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। कंसल्टेंट बी के लिए अनुभव न्यूनतम 5 वर्ष और कंसल्टेंट सी के लिए कम से कम 10 वर्ष होनी चाहिए।