Ganpati Festival:छत्तीसगढ़ के गरियाबंद (Gariabnad ) के ऐतिहासिक गोवर्धन पारा मैदान में आयोजित होने वाले एक दिवसीय संध्या कीर्तन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं.सुप्रसिद्ध कीर्तनकार कामता प्रसाद शरण जी रविवार की रात गरियाबंद गायत्री मंदिर के सामने गोवर्धन पारा में अपनी प्रस्तुति देंगे। आम जनता में इस कीर्तन को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है. संध्या कीर्तन आयोजन की सबसे खास बात यह है कि इसकी कीर्तन के साथ साथ गणपति का थीम छत्तीसगढ़ के की जन जीवन पर आधारित है, कार्यक्रम के मंच को छत्तीसगढ़ की थीम पर ही सजाया जा रहा है.
पार्षद प्रतिनिधि छगन यादव ने बतलाया वार्ड में प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी गणपति विराजे है और सभी के सहयोग से कुछ ना कुछ नया करने का अवसर प्राप्त होता आया है इस बार हमारे गणपति की थीम है प्योर छत्तीसगढ़ी की लोक कला और जीवन पर बेस्ड है साथ ही सुपरसिद्ध कीर्तनकार कामता प्रसाद शरण जी का संध्या कीर्तन भजन का भी आयोजन रखा गया है पहली बार भगवान भूतेश्वरनाथ की पावन धरा गरियाबंद गोवर्धन पारा के मैदान पर कामता प्रसाद शरण जी कीर्तन करेंगे ख़ासकर उनका छत्तीसगढिया अन्दाज़ आप सभी को मंत्र मुग्ध कर देगा कीर्तनाकार कामता शरण भक्तों के हितार्थ सदैव काम किया। उनके कीर्तन सुनने भक्त दौड़े चले आते हैं।उनले भजन सुनाने का अन्दाज़ और कही गई बात लोग हमेशा याद रखते है,
श्रद्धालुओं के लिए की जा रही विशेष व्यवस्था- छगन यादव
श्रध्दालुओ के कीर्तन सुनने के लिए मंदिर के आगे और पीछे की ओर सवा एकड़ में पूरी तरह से प्रगाण तैयार हो गया है, वही गणेश उत्सव समिति के सभी सदस्यों ने बतलाया पूरे वार्ड में बच्चे बूढ़े महिलाए आयोजन को ले कर अंतिम तैयारियां चल रहीं हैं। इसके अलावा आयोजन को लेकर सौंदर्यीकरण और फब्बारे लगाकर आकर्षक बनाया जा रहा है।-lचौराहों पर भी स्वागत द्वार बनकर तैयार हो चुके हैं। पंडाल में करीब 5 हजार श्रद्धालु कीर्तन सुन सकेंगे।