नदीम खान, बलौदा बाजार : CG NEWS : उच्च अधिकारियों को जन भावना से अवगत कर कर जनसुनवाई को रद्द करने की बात पर सहमति बनी थी. उक्त भूमि पर रामा मेटल इस्पात संयंत्र प्रस्तावित है जिसे लेकर ग्रामीण संयंत्र लगने के खिलाफ में है, आपको बता दें कि की ग्राम पंचायत में मोहभट्ठा एक कृषि प्रधान गांव है, जहां बहुत सी सब्जियां तथा फलों की बाडिया लगी हुई है गांव के लोगों के आय का मुख्य साधन कृषि ही है इस कारण आसपास के गांव के लोग भी यहां लगने वाले उद्योग का विरोध करते नजर आ रहे हैं, जबकि मोहभट्टा से सब्जी अन्य प्रदेशों में भी निर्यात की जाती है.
वही ग्रामीणों का आरोप है कि, सरपंच ने ग्राम सभा मैं आमजन एवं पांच सदस्यों को बुलाकर बिना जानकारी दिए ही एनओसी के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर ले लिया गया था. बाद में इसका पता चलने पर ग्रामीणों द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. वही 25 सितंबर को होने वाली आमसभा के लिए लगाए गए पंडाल को गांव की महिलाओं द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है. मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा मीडिया के साथियों को घटनास्थल तक नहीं जाने दिया गया तथा अधिकारी कुछ बोलने से बचते नजर आए।