यूक्रेन। Russia Ukraine War : रूस और यूक्रेन के बीच तनाव जारी है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की ओर से फैसला लिया गया है कि युक्रेन को लंबी दूरी की सेना सामरिक मिसाइल प्रणाली (ATACMS) की आपूर्ति की जाएगी. इस मिसाइल की खासियत ये है कि इसे लंबी दूरी से भी टारगेट किया जा सकता है.
यूक्रेन लंबे समय से ATACMS की मांग कर रहा है. अमेरिकी अधिकारी नहीं चाहते थे कि ये हथियार रूस के खिलाफ यूक्रेन को दिए जाएं. क्योंकि इससे तनाव और भी बढ़ सकता था. बताया जा रहा है कि यूक्रेन इन हथियारों को रूसी क्षेत्र में यूज नहीं कर सकेगा. लेकिन मिसाइलों को यूज किया जा सकेगा. एटीएसीएमएस की खासियत ये है कि 300 किलोमीटर यानी 190 मील दूर से भी टारगेट पर निशाना साध सकती है. इससे यूक्रेन की मारक क्षमता में काफी इजाफा होगा।