उमरिया। ACCIDENT NEWS : मध्य प्रदेश में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. रविवार की देर रात शहडोल की सीमा से लगे उमरिया जिले के पाली रोड में एक कार पेड़ से टकरा गई, हादसे में में 5 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में खनिज विभाग शहडोल में पदस्थ निरीक्षक पुष्पेंद्र त्रिपाठी, लोक सेवा प्रबंधक अविनाश दुबे सहित पांच लोग शामिल हैं.
5 लोगों की मौत
जानकारी के अनुसार, उमरिया जिले के घुनघुटी चौकी अंतर्गत रविवार देर रात भीषण सड़क हादसे की खबर है. तेज रफ्तार कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. हादसे में शहडोल के निवासी पांच लोगों की मौत हुई है. एसडीओपी पाली से मिली जानकारी के अनुसार, तीन लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया, वहीं दो लोगों की जिला चिकित्सालय शहडोल में पहुंचने के दौरान मौत हो गई है. घटना NH43 पर उमरिया जिले के पाली थानान्तर्गत घुनघुटी चौकी के ग्राम मझगवां में हुई।
जन्मदिन की पार्टी बनी मौत की पार्टी:
मृतकों में शहडोल जिले के खनिज विभाग में पदस्थ पुष्पेंद्र त्रिपाठी, कलेक्ट्रेट कार्यालय में पदस्थ अवनीश दुबे सहित 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. सभी मदारी ढाबे से जन्म दिन की पार्टी मानकर शहडोल वापस लौट रहे थे. इसी दौरान उनका वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क से किनारे उतरकर पेड़ से टकरा गया. घटना इतनी भयावह थी कि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसके परखच्चे तक उड़ गए.
मौके पर पहुंची पुलिस:
देर रात घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय जन एवं पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. शवों को निकाल कर पाली ले जाया गया. जिस स्थान पर दुर्घटना हुई है वह पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मझगवां की घटना बताई गई है. शवों को ले जाने के बाद पंचनामा,पोस्टमार्टम किया जाएगा और पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप जाएंगे.