ग्रैंड न्यूज़ डेस्क : Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 के महिला क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 19 रनों से हारा दिया है। इस जीत के साथ ही एशियन गेम्स में भारत ने दो गोल्ड मेडल जीत लिए हैं। महिला क्रिकेट में गोल्ड जीतने के कारण मेडल टैली में भारत पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। भारत के नाम अब तक कुल 11 मेडल हो गए हैं।
इन्हें भी पढ़ें : Asian Games 2023: एशियन गेम्स का शेड्यूल आया सामने, पांच अक्तूबर को क्वार्टर-फाइनल खेलेगी टीम इंडिया
एशियन गेम्स फाइनल मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 116 रन बनाए। इस दौरान स्मृति मंधाना मंधाना ने इस मैच में 45 गेंदों पर 46 रन बनाए। वहीं रोड्रिगेज ने अंतिम के कुछ ओवर में तेजी से बल्लेबाजी की और 42 रनों की अहम पारी खेली।
Asian Games 2023 इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में 8 विकेट भी खोकर 97 रन ही बना सकी। भारत की ओर से टिटास साधू ने 4 ओवर में सिर्फ 6 रन दिए और तीन विकेट झटके। वहीं राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो और देविका वैद्य एक विकेट हासिल किया।