पहले दिन भारत ने पांच मेडल जीते थे. पहला मेडल निशानेबाजी में मिला- जब मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में सिल्वर जीता. फिर रोइंग में भी भारत को दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल हासिल हुआ. बाद में रमिता जिंदल ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में भारत के लिए ब्रॉन्ज जीता.
निशानेबाजी में भारत को गोल्ड के बाद ब्रॉन्ज हासिल किया है. पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत स्पर्धा में ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है. इस इवेंट में रुद्रांक्ष पाटिल चौथे नंबर पर रहे. चीनी निशानेबाज ने इस इवेंट में गोल्ड और साउथ कोरियाई शूटर ने सिल्वर जीता.
मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): सिल्वर
अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर
बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): कांस्य
मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर
रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): गोल्ड
आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज
परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): कांस्य
रोइंग में एक और ब्रॉन्ज
रोइंग में भारत को एक और कामयाबी हासिल हुई है. मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स फाइनल में परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह ने कांस्य पदक जीता. चीन ने इस इवेंट का गोल्ड और उज्बेकिस्तान ने सिल्वर मेडल हासिल किया.