सक्ती। CG CRIME NEWS : शक्ति में संचालित एक ज्वेलरी शॉप में डकैती की योजना बना रहे 6 सक्रियता आरोपीयों को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल है. गिरफ्तार आरोपीयों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सक्ती के सरहदी जिला रायगढ़ में हुई बैंक डकैती की घटना एवं अगामी त्यौहारी सीजन को देखते हुए पुलिस सभी थानों गस्त पेट्रोलिंग बढ़ाने एवं आपराधिक गतिविधियों पर निगाह रखकर तत्परता से कार्रवाई करने तथा संदिग्धों की चेकिंग किये जाने के निर्देश दिये गये है। पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि नंदली भांठा मैदान के पास बाहर से आये हुए 05-06 संदिग्ध लोग बैठे हुए है और सक्ती क्षेत्र में लूट, डकैती जैसे योजना बना रहे है। कि सूचना पर पुलिस नंदेली भांठा मैदान में घेराबंदी कर कुल 06 संदेहियों को पकड़ा गया।
जिनमें नाम व पता पूछने पर अपना-अपना नाम 01. परवेश साह पिता अकबर साह उम्र 19 वर्ष निवासी लुहसाना मार्ग शफीपुर पट्टी थाना बुढाना, जिला मुजफ्फरनगर (उ.प्र) 02 शाहनवाज अहमद पिता रियाज अहमद उम्र 27 वर्ष निवासी अदमपुर थाना साहपुर, जिला मुजफ्फरनगर (उ.प्र), 03. मोहसीन पिता बुद्धन उम्र 26 वर्ष निवासी बघरा, थाना तितावी, जिला मुजफ्फरनगर (उ.प्र), 04. मो0 गुलफाम पिता सुलेमान उम्र 29 वर्ष निवासी आदमपुर थाना साहपुर, जिला मुजफ्फरनगर (उ.प्र). 05. रासीद पिता नब्बू निवासी बनत संजयनगर थाना श्यामली जिला श्यामली (उ.प्र), 06. आसिफ खान पिता मुस्तकिम खान उम्र 23 वर्ष साकिन बघरा थाना तितावी जिला मुजफ्फरनगर (उ.प्र) का रहने वाले बताए।
पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर उनके पास एवं बैग से भारी मात्रा में औजार, धारदार चाकू पेचकस, आरीकटर जैसे औजार तथा प्राप्त हुआ। डकैती की योजना बनाने की प्रयोजन से एकत्र होने पर मौके पर भादवि की धारा 399,402 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कर विवेचना में लिया गया।सक्ती पुलिस की सघन पेट्रोलिंग एवं सतर्कता के कारण एक डकैती की बड़ी घटना होने से टल गई। आपराधियों को घटना के पूर्व योजना बनाते समय ही धर दबोचा गया।