रायगढ़ : CG NEWS : जिले के ग्राम पंचायत बड़ेहरदी एवं बडेहरदी के आश्रित ग्राम झुलनपाली तहसील पुसौर निवासी ग्रामीण महिलाएं बड़ी संख्या में कलेक्टर जन चौपाल में शामिल हुई। जहां उन्होंने गांव के शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालक दुखेन्द्र निषाद के द्वारा ग्रामीणों का राशन गबन करने की लिखित शिकायत की है। ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी इस तरह की गड़बड़ी करने की शिकायत उनके द्वारा राशन दुकान संचालक के खिलाफ की जा चुकी है। लेकिन अधिकारियों से सेटिंग करके आज भी वही दुकान संचालित कर रहा है।
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS : आवास न्याय सम्मेलन: 50 दिव्यांगों को मिला निःशुल्क सहायक उपकरण, राहुल गांधी और सीएम भूपेश ने दिव्यांग हितग्राहियों का जाना हाल-चाल
शिकायत करने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत बड़े हरदी के पीडीएस वितरण करता दुखेंद्र निषाद द्वारा पंचिंग करवाने के बाद भी बीते 2 माह से चावल वितरण नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव की कई महिलाएं ऐसी हैं जिनका कोई सहारा नहीं है। शासन के राशन से ही उनका गुजर बसर होता है। ऐसे में उन्हें चावल नहीं मिलने से उनका जीवन बड़ी कठिनाई से गुजर रहा है। बार-बार चावल के लिए चक्कर लगाने पर पीडीएस दुकान संचालक द्वारा उन्हें घुमाया जा रहा है। वितरण का विवरण मांगे जाने पर वितरणकर्ता द्वारा टाल मटोल किया जा रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच और सचिव भी राशन दुकान संचालक से मिले हुए हैं
जब इसकी शिकायत उनके द्वारा सरपंच सुधांशु शेखर साहू और सचिव संतराम पटेल से की गई है। तब सरपंच और सचिव का कहना है कि उनके द्वारा पंचिंग किया गया है अब उन्होंने चावल उठाया या नहीं , इस मामले में वह कुछ नहीं कर सकते हैं। पंचिंग के बाद चावल नहीं लेना ग्रामीणों की अपनी गलती है। ऐसा जवाब पाकर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कलेक्टर से की है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गांव के सरपंच और सचिव भी राशन दुकान संचालक से मिले हुए हैं और पीडीएस दुकान संचालक के साथ उनके हिस्से का चावल बेचकर सभी लाभ कमा रहे हैं। उक्त संबंध में पूर्व में भी शिकायत आवेदन दिनांक 25 जून 2023 को कलेक्टर कार्यालय में दिया गया था किन्तु अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है।