गरियाबंद कन्या स्कूल और थाना परिसर के पीछे शिव दुर्गा चौक पर वार्ड क्र.1 एवं 2 के सदस्यों के द्वारा मिलकर लोक कल्याण समिति बनाई गई है इस समिति के तत्वधान में प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी गणेश उत्सव का कार्यक्रम किया जा रहा है साथ ही गोकुलधाम के तर्ज़ पर प्रतिदिन एक नये थीम पर यहाँ कार्यक्रम किया जा रहा है,कार्यक्रम की चर्चा और तारीफ़ पूरे शहर में हो रही है वही नगरवासीयो ने मुहल्ले को गोकुल धाम कहना शुरू कर दिया है,
बच्चों युवाओं महिलाओं और वृद्धजनों सभी वर्गों को ध्यान में रख कर प्रतिदिन नये थीम पर आयोजन किया जा रहा है -ललित साहू
समिति के उपाध्यक्ष ललित साहू ने बतलाया दोनों वार्ड के लोग एक परिवार की तरह इस उत्सव में शामिल हो रहे है समिति के सदस्यों द्वारा एक टीम बनाई है और उस टीम के अनुसार सभी परिवार के लोग बक़ायदा कार्यक्रम में प्रतिभागी के रूप में हिस्सा ले रहे है और कार्यक्रम का आनंद उठा रहे है,बच्चे बूढ़े युवा सभी वर्गों को ध्यान में रख कर कार्यक्रम की रूप रेखा निर्धारित की गई है, और सभी को बाक़ायदा 10 दिन की रूप रेखा पीडीएफ़ बना कर दिया गया है सभी परिवार के सदस्य अपने दिनचर्या से समय निकालकर रोज़ कुछ ना कूछ नया करने के साथ साथ कार्यक्रम की तैयारी में लगे हुए है,इससे पहले भी इस समिति के द्वारा नव वर्ष, कृष्ण जन्माष्टमी जैसे अवसारो पर मिलकर मनमोहक कार्यक्रम किया जाता रहा है ,श्री साहू ने कहा आज जहां व्यस्तता भरे जीवन में स्वयं के लिए वक्त निकाल पाना मुश्किल है वहा इस समिति के सदस्य मिलकर एक दूसरे के सुख दुख आपस में साझा करते हुए अनूठी मिसाल पेश कर रहे हैं l लोक कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा गणेश उत्सव में हर दिन अलग अलग मनमोहक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जैसे अंताक्षरी,मेंहदी प्रतियोगिता,मास्टर शेफ,रामायण मंडली, फैशन शो,डांस,भजन संध्या आदि ,जिसमे सभी बच्चों से लेकर बड़े तक इसमें अपनी सहभागिता दिखा रहे हैं वार्ड पार्षद का भी भरपूर सहयोग इस समिति को हमेशा से दिया जाता रहा है जो की बहुत ही सराहनीय है l
समिति के सदस्य है संरक्षक – के पी तिवारी, पिलेश कुमार सिंह ,अध्यक्ष– नंदस्वामी पदमशाली उपाध्यक्ष –प्रकाश लांबे,ललित साहू,मीतांजली पात्रा महा सचिव –आशीष कुमार सिंह कोषाध्यक्ष –स्नेहा सिंह सचिव– आदित्य लांबे,आकांक्षा लांबे,लीना, जीतू उपाध्याय, बल्लू,आरती,पायल , जैन ठाकुर सक्रिय सदस्य – सोनी साहू,आरती यदु,ओमप्रकाश यदु,संगीता साहू,रेखा ठाकुर,प्रीति लांबे, आशना,आरुषि,विनय,एकता, जिया,खुशी,तनिष्का,कनिष्का,