दुर्ग। DURG NEWS : धमधा मे विधानसभा चुनाव और त्यौहारों के सीजन को देखते हुए प्रशिक्षु डीएसपी आकांक्षा पांडे ने शान्ति समिति की बैठक ली बैठक में कई आवश्यक दिशा-निर्देशदिए गए।
बैठक में नगर के जनप्रतिनिधियों, गणेश उत्सव समिति के सदस्यों और मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ पत्रकार भी शामिल रहें।
बैठक में कहा गया कि, रात 10 बजे के बाद डी जे बजाना पूर्णतः प्रतिबंधित है इसकी शिकायत पर तुरंत कार्यवाही की जायेगी। वही एक निश्चित स्थान पर गणेश विसर्जन करने की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया। तालाब मे लाइट की व्यवस्था के साथ गोताखोरों की व्यवस्था के लिए नगर पंचायत को निर्देशित किया गया। और यह तय किया गया कि, गणेश विसर्जन शीतला मंदिर तालाब के पास किया जाएगा। इसके आलावा यातायात व्यवस्था पर भी चर्चा की गई।
शांति समिति की बैठक में आकांक्षा पांडे प्रशिक्षु डीएसपी, अम्बर सिंह भारद्वाज थाना प्रभारी धमधा , व्यास सिंह परमार टी आई धमधा , एस आई. प्रदीप ताम्रकार, रोहित सिंह ठाकुर, याकूब कुरैशी अध्यक्ष मुस्लिम समाज, सैफ नक़वी, आदिश खान, पप्पू ताम्रकार, आरुनी दानी, जितेंद्र वर्मा, ठाकुर राम साहू, दाऊ राम यादव, , विमलेश द्विवेदी, राजा स्वर्णकार, अमन कुरैशी, अरुण साहू, लक्की धीमर के अलावा बड़ी संख्या मे व्यापारी कोटवार पुलिस स्टॉफ शामिल हुए।